Breaking

Thursday, September 6, 2018

September 06, 2018

इन गुड़ियों की वजह से लोग जापान में शादी नहीं करते


जापान की जनसंख्या 2018 में 12.5 करोड़ है जो की 2016 12.7 करोड़ थी, वहीँ पर भारत में हर साल करोड़ो के रूप में जनसंख्या का विकास हो रहा है और हर देश में वही हाल है फिर जापान की जनसंख्या में कमी क्यों? आज हम आपको बड़ी वजह बताने जा रहे हैं।

Third party image reference
जापान में एक ख़ास प्रकार की गुड़िया है जिसे लव गुड़िया कहा जाता है जो की सिलिकॉन का बना होता है और यह गुड़िया की बिक्री जापान में काफी तेजी से हो रहा है क्योंकि ये कोई आम गुड़िया नहीं बल्कि ऐसी गुड़िया है जो पुरुषों की कामना पूरी करती है, और यही वजह है कि जापान में लोग शादी नहीं कर रहें और ऐसी गुड़ियों के साथ मनोरंजन कर रहे।


Third party image reference
क्या भारत में भी ऐसी गुड़ियों को लाने की जरूरत है? कमेंट में हमें अपनी राय जरूर दें।
September 06, 2018

22 साल की इस खूबसूरत मॉडल की ग्लैमरस अदाओं के दीवाने हैं करोड़ों लोग, देखिये तस्वीरें


आज मैं आपको एक ऐसी खूबसूरत मॉडल के बारे में बताउंगी जिसकी ख़ूबसूरती और ग्लैमरस अदाओं के चलते लोग उनके दीवाने हैं. आजकल ये 22 साल की लड़की सोशल मीडिया पर छाई हुई है, आइये जानते हैं इनके बारे में;

22 साल की इस खूबसूरत मॉडल की ग्लैमरस अदाओं के दीवाने हैं करोड़ों लोग, देखिये तस्वीरें
Third party image reference
मैं बात कर रही हूँ 22 साल की ऑस्ट्रेलियाई मॉडल के बारे में, जिनका नाम है लोल्ली काकेज़। इनके सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स की संख्या लाखों में है और यह भी अपनी तस्वीरें अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर करती रहती हैं। उनकी ख़ूबसूरती का अंदाज़ा आप ये फोटोज़ देखकर ही लगा सकते हैं.

Third party image reference
अपनी खूबसूरत तस्वीरों के कारण चर्चा में आयीं लोल्ली ने अपने करियर की शुरुआत एक एक छोटे स्तर की मॉडलिंग से की थी। जिसमें उन्हें कोई खास कामयाबी नहीं मिली थी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आगे बढ़ती रहीं. आज वे एक जानी मानी मॉडल बन चुकी हैं।
दोस्तों आपका इनके बारे में क्या कहना है कमेंट करके अपनी राय जरूर दें 

Friday, September 22, 2017

September 22, 2017

रोजाना एक टमाटर खाने के फायदे जानकर चौंक जायेंगे आप

रोजाना एक टमाटर खाने के फायदे जानकर चौंक जायेंगे आप

health benefits of tomato

टमाटर को अक्सर एक सब्जी माना जाता है, हालांकि वास्तविकता में यह एक फल हैं, टमाटर में विटामिन ए, सी, फोलेट, पोटेशियम युक्त थायामिन, विटामिन बी 6, मैग्नीशियम और फास्फोरस होता है जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक हैं।


टमाटर के स्वास्थ्य लाभ कुछ इस प्रकार है:

  ➤ त्वचा को स्वस्थ रखता है  

टमाटर में लाइकोपीन होता है, जो एक एंटीऑक्सिडेंट है, यह आपकी त्वचा को सूरज की क्षति से बचाता है। यह त्वचा पराबैंगनी प्रकाश की क्षति और झुर्रियों के मुख्य कारणों को कम करता है। इसके अलावा, बड़े छिद्रों को कम करने के लिए टमाटर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

  ➤ हड्डियों स्वास्थ्य रखता है  

विटामिन k और कैल्शियम की उपस्थिति के कारण टमाटर आपकी हड्डियों के लिए अच्छा हैं। दोनों ही तत्व हड्डियों को मजबूत बनाने और मरम्मत करने के लिए उत्कृष्ट हैं।

  ➤ कैंसर को ठीक करने में

कैंसर से बचने के लिए रोज एक टमाटर जरूर खाएं।


TAGS: टमाटर के फायदे और नुकसान#health benefits of tomato#
September 22, 2017

शराब पीने वाले इस खबर को जरूर पढ़े नहीं तो पड़ेगा पछताना

शराब पीने वाले इस खबर को जरूर पढ़े

शराब कितनी पीना चाहिए

अधिक शराब पीने से कई बीमारी हो सकती है, लेकिन कम स्तर पर शराब पीने से कई स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं। यह एक मिश्रित संदेश की तरह लगता है कि शराब पीने से कुछ स्वास्थ्य लाभ हो सकता हैं, खासकर आपके दिल के लिए दूसरी ओर, बहुत अधिक शराब स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है और यह आपके दिल को नुकसान पहुंचा सकता है। एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी, किसी भी चीज़ की अति बहुत ख़राब होती है।

ये है शराब पीने के फायदे 

  • हृदय रोग के जोखिम को कम करता है।
  • कम मात्रा में शराब का सेवन आपके ह्रदय में रक्त के प्रवाह को सामान्य करता है, इससे हृदय सम्बन्धी ।बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।
  • दिमाग को स्वस्थ रखता है।
  • जीवनकाल को बढ़ाता है एक अध्ययन में पाया गया कि सामान्य मात्रा में रेड वाइन पीने से जीवन काल में वृद्धि होती है।
  • उम्र बढ़ने के प्रभाव को कम करता है।

शोधकर्ताओं का अनुमान है कि कम मात्रा में शराब पीने से अच्छा कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है, इससे मस्तिष्क में रक्त के प्रवाह में सुधार होता है, और जीवन में मौजूद तनाव से निपटने के लिए तैयार करता है।

शराब में विशेष एंटीऑक्सीडेंट (जैसे फ़्योटोकेमिकल्स और रिवेरेटोल) होते है, जो आपके ऊर्जा के स्तर को बढ़ा सकते हैं और आपको स्वस्थ रहने में मदद करते है, लेकिन ऐसा तब ही होगा जब आप कम मात्रा में शराब का सेवन करेंगे।

TAGS:शराब पीने के लाभ#शराब कितनी पीना चाहिए#रेड वाइन पीने के फायदे#रेड वाइन कैसे पिए,

Thursday, September 21, 2017

September 21, 2017

20 दिनों में बालों को घना,लम्बा और मजबूत बनाने का जबरदस्त घरेलू नुस्खा

20 दिनों में बालों को घना, लम्बा और मजबूत बनाने का जबरदस्त घरेलू नुस्खा

बालों को लंबा करने के उपाय

बालों को लंबा करने के उपाय झड़ गए बालों को बढ़ाना बहुत मुश्किल काम हो सकता है और कई बार गंजेपन का रूप धारण कर लेता है। प्याज का रस बालों के रिग्रोथ को बढ़ावा देता है, प्याज का रस एंटीऑक्सिडेंट एंजाइम कैटालेस के स्तर को बढ़ाकर बाल वृद्धि को बेहतर बनाने में मदद करता है। यह एंजाइम बाल विकास चक्र को अनुकूलित करने, हाइड्रोजन पेरोक्साइड विघटित करने में मदद करता है। समृद्ध सल्फर बालों का टूटना कम करने में मदद करता है। प्याज के जीवाणुरोधी गुण आपके सिर को स्वस्थ और संक्रमण मुक्त रखने में मदद करते हैं।

ये भी पढिये 

बाल घने करने के उपाय हिंदी में 

  ➤ प्याज़ का रस और जैतून का तेल  

  • बड़े चम्मच प्याज का रस
  • चम्मच जैतून का तेल

➤ विधि 
  • जैतून तेल और प्याज के रस को अच्छी तरह से मिश्रित करें।
  • धीरे-धीरे इस मिश्रण को अपने सिर पर लगाएं।
  • लगभग 2 घंटे के लिए छोड़ दें।
  • फिर शैम्पू से अपने बालों को धो लें।
  • ऐसा सप्ताह में दो बार जरूर करें।

TAGS:बाल घने करने के उपाय#बालों को लंबा करने के उपाय#बाल घने करने के उपाय#
September 21, 2017

आंखों के नीचे डार्क सर्कल दूर करने का देशी इलाज

आंखों के नीचे से कालेपन हटाने का तरीका 

कैसे दूर करें डार्क सर्कल

आंखों के नीचे काले घेरे विभिन्न कारणों से हो सकते हैं, जैसे शराब पीने, धूम्रपान, तनाव, नींद, चिकित्सा की स्थिति, वंशानुगत आदि। सूंदर दिखने के लिए, हम सब काले घेरे से बचना चाहते हैं, लेकिन व्यस्त जीवन शैली से यह आसान नहीं है, लेकिन प्रभावी घरेलू उपचार आपके आंखों के नीचे से काले घेरे को हल्का कर सकता हैं।
आंखों के नीचे से काले घेरे को हटाने का घरेलू उपचार

कैसे दूर करें डार्क सर्कल घर में 


    आलू   
  • त्वचा के इलाज में आलू का बड़े पैमाने पर प्रयोग किया जाता है लेकिन आलू आंखों के नीचे काले घेरो के लिए एक महान प्राकृतिक उपाय है, आंखों पर आलू के स्लाइस डालकर 20 मिनट के लिए छोड़ दे। इसके अलावा, रात को सोने से पहले आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे पर आलू का रस लगाएं। यह जल्द ही काले घेरे को हल्का करेगा।

  विटामिन ई कैप्सूल  
  • रात को सोने से पहले विटामिन ई कैप्सूल आंखों के नीचे लगाने से बहुत अच्छे परिणाम मिल सकते हैं, जो आपके आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे को समाप्त करेगा।'


TAGS: आंखों के नीचे के काले घेरे#कैसे दूर करें डार्क सर्कल#आंखों के नीचे गड्ढे#आंखों के नीचे डार्क सर्कल,dark circles#काले घेरे दूर करने के लिए कैसे


September 21, 2017

महिलायें नवरात्रि में भूल से भी ना करे ये काम

आजतक लाइव की और से हमारे सभी दर्शकों को नवरात्रि 2017 की हार्दिक शुभकामनाएं


महिलायें नवरात्रि में भूल से भी ना करे ये काम

जैसा कि आप सभी जानते है कि शारदीय नवरात्रे 21 सितम्बर गुरूवार से प्रारम्भ होने वाले है माता के भक्तों ने इसके लिए सारी तैयारी भी पूरी कर ली है, पूरे 9 दिन माता के मंदिरों में भक्तिमय माहौल रहेगा। माता के भक्त माता के व्रत रखेगें लेकिन आपको पता है कुछ बातें ऐसी है जिनको हम नहीं जानते है और कुछ न कुछ गलती कर देते है जिसका परिणाम हमको पूरी जिन्दगी भुगतना पड़ता है या फिर जब तक हम अपनी गलती की माफ़ी माता रानी से नहीं मांग लेते है तब तक हमें अपने जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है खास कर महिलायें नवरात्रि के व्रत में कुछ न कुछ गलती कर देती हैं आज हम आपको बताने वाले है कि माता के व्रत में किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे माता रानी की पूरी कृपा हमें मिल सके।

ये भी पदिये 

महिलायें नवरात्रि में भूल से भी ना करे ये काम

कलश स्थापना होने के बाद घर को सुना नहीं छोड़ना चाहिए शहरों में पति और पत्नी दोनों जॉब करते है तो ऐसे में आपके सामने समस्या आती है तो मिट्टी का एक बंद मुंह वाला शेर लाकर माता रानी की तरफ मुंह करके रख दे और मन ही मन माँ से विनती करे कि माँ हम दोनों को किसी खास वजह से घर से जाना पड़ रहा है, पर ये मिट्टी का शेर हमारी गैर मौजूदगी में आपके साथ रहेगा।

नवरात्रि के 9 दिन तक चटाई बिछा कर जमीन पर सोना चाहिए।

जो महिलायें अशुद्ध है उनको व्रत नहीं रखने चाहिए और व्रत रखने वाले इन्सान से संभावित दुरी बना कर रखे।
नवरात्रि के दिनों में अगर आप व्रत करती है तो नहाने के बाद अपने बालों को खुला ना छोड़े अपने वालों को बांध कर रखें अगर आप ऐसे संस्थान में जॉब करती हैं वहां बालों को खुले रखना जरुरी है तो आप छोटी लोहे की पिन बालों में कहीं भी लगा कर अपने काम पर जा सकती है।