Breaking

Thursday, September 21, 2017

महिलायें नवरात्रि में भूल से भी ना करे ये काम

आजतक लाइव की और से हमारे सभी दर्शकों को नवरात्रि 2017 की हार्दिक शुभकामनाएं


महिलायें नवरात्रि में भूल से भी ना करे ये काम

जैसा कि आप सभी जानते है कि शारदीय नवरात्रे 21 सितम्बर गुरूवार से प्रारम्भ होने वाले है माता के भक्तों ने इसके लिए सारी तैयारी भी पूरी कर ली है, पूरे 9 दिन माता के मंदिरों में भक्तिमय माहौल रहेगा। माता के भक्त माता के व्रत रखेगें लेकिन आपको पता है कुछ बातें ऐसी है जिनको हम नहीं जानते है और कुछ न कुछ गलती कर देते है जिसका परिणाम हमको पूरी जिन्दगी भुगतना पड़ता है या फिर जब तक हम अपनी गलती की माफ़ी माता रानी से नहीं मांग लेते है तब तक हमें अपने जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है खास कर महिलायें नवरात्रि के व्रत में कुछ न कुछ गलती कर देती हैं आज हम आपको बताने वाले है कि माता के व्रत में किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे माता रानी की पूरी कृपा हमें मिल सके।

ये भी पदिये 

महिलायें नवरात्रि में भूल से भी ना करे ये काम

कलश स्थापना होने के बाद घर को सुना नहीं छोड़ना चाहिए शहरों में पति और पत्नी दोनों जॉब करते है तो ऐसे में आपके सामने समस्या आती है तो मिट्टी का एक बंद मुंह वाला शेर लाकर माता रानी की तरफ मुंह करके रख दे और मन ही मन माँ से विनती करे कि माँ हम दोनों को किसी खास वजह से घर से जाना पड़ रहा है, पर ये मिट्टी का शेर हमारी गैर मौजूदगी में आपके साथ रहेगा।

नवरात्रि के 9 दिन तक चटाई बिछा कर जमीन पर सोना चाहिए।

जो महिलायें अशुद्ध है उनको व्रत नहीं रखने चाहिए और व्रत रखने वाले इन्सान से संभावित दुरी बना कर रखे।
नवरात्रि के दिनों में अगर आप व्रत करती है तो नहाने के बाद अपने बालों को खुला ना छोड़े अपने वालों को बांध कर रखें अगर आप ऐसे संस्थान में जॉब करती हैं वहां बालों को खुले रखना जरुरी है तो आप छोटी लोहे की पिन बालों में कहीं भी लगा कर अपने काम पर जा सकती है।

No comments:

Post a Comment