आजतक लाइव की और से हमारे सभी दर्शकों को नवरात्रि 2017 की हार्दिक शुभकामनाएं
ये भी पदिये
जो महिलायें अशुद्ध है उनको व्रत नहीं रखने चाहिए और व्रत रखने वाले इन्सान से संभावित दुरी बना कर रखे।
महिलायें नवरात्रि में भूल से भी ना करे ये काम
कलश स्थापना होने के बाद घर को सुना नहीं छोड़ना चाहिए शहरों में पति और पत्नी दोनों जॉब करते है तो ऐसे में आपके सामने समस्या आती है तो मिट्टी का एक बंद मुंह वाला शेर लाकर माता रानी की तरफ मुंह करके रख दे और मन ही मन माँ से विनती करे कि माँ हम दोनों को किसी खास वजह से घर से जाना पड़ रहा है, पर ये मिट्टी का शेर हमारी गैर मौजूदगी में आपके साथ रहेगा।
नवरात्रि के 9 दिन तक चटाई बिछा कर जमीन पर सोना चाहिए।
जो महिलायें अशुद्ध है उनको व्रत नहीं रखने चाहिए और व्रत रखने वाले इन्सान से संभावित दुरी बना कर रखे।
नवरात्रि के दिनों में अगर आप व्रत करती है तो नहाने के बाद अपने बालों को खुला ना छोड़े अपने वालों को बांध कर रखें अगर आप ऐसे संस्थान में जॉब करती हैं वहां बालों को खुले रखना जरुरी है तो आप छोटी लोहे की पिन बालों में कहीं भी लगा कर अपने काम पर जा सकती है।
No comments:
Post a Comment